नागपुर : शासन निर्णय 26 फ़रवरी २०२० शिकायत समिति के अंतर्गत स्वामी अवधेशानंद पब्लिक स्कूल द्वारा हाल ही मैं निर्मित की गई PTA को पालकों ने बोगस ठहराया क्यूँ की १३०० पालकों ने सदस्यता ली नहीं तो ऐसी हालत में PTA कहाँ से स्थापित हो गई और उसी के माध्यम से पुस्तक के बदलने का भी निर्णय ले लिया गया जो के प्रति पालक को अतिरिक्त ६ हज़ार का ख़र्चा पड़ रहा था नियमानुसार जब PTA के सदस्य ही वैध नहीं है
तो ऐसी हालत में ये बोगस PTA में निर्णय लेना अधिनियम 2014 का उल्लंघन है और साथ ही शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन उप संचालक को पालकों द्वारा शाला के संस्थापक और पालक प्रतिनिधि तथा आर टि ई एक्शन कमेटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ की उपस्थिति में जाँच की बैठक ली जाएगी
इसका ज्ञापन उप संचालक तथा सहायक संचालक सदस्य सचिव शिकायत समिति को सौंपा गया इस अवसर पर आर टि ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ तथा पालक सचिन कवाड़कर,प्रशांत पवार,सौ.अर्चना गिरी,सौ पूनम अग्रवाल,नितिन जैन,सुचिता राखूंदे,राम आत्राम,स्वाती कावडकर आदि उपस्थित थे।