Published On : Fri, Nov 25th, 2016

आकाश मेडिकल IIT JEE के खिलाफ पालक मंत्री से शिकायत

Advertisement

facebook_1480080248141
नागपुर: IIT और JEE की परीक्षा की पूर्व तैयारी करने वाले निजी ट्यूशन क्लास आकाश के खिलाफ पालकमंत्री से शिकायत की गयी है। ये शिकायत इसी संस्थान की पूर्व छात्रा आफरीन अंसारी ने की है। एसएससी बोर्ड की परीक्षा में 97 अंक हासिल करने वाली इस छात्रा ने मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिए आकाश में ट्यूशन लगाई थी। संस्थान द्वारा दो वर्ष के कोर्स के लिये 1 ,47 456 रूपए की फीस तय थी। एडमिशन लेते समय आफरीन ने पहली किश्त के तौर पर 41 ,711 रूपए भी भरे पर क्लास शुरू होने के चार दिनों के भीतर आकाश में कराए जाने वाले अभ्यास से असंतुष्ट होकर उसने क्लास छोड़ दी। आफरीन के परिजनों के अनुसार 11 जुलाई 2016 को पहली किश्त जमा कराने के बाद 18 जुलाई 2016 अपना एडमिशन रद्द करने की अर्जी उसने आकाश ट्यूशन के व्यवस्थापक को दी। आकाश के व्यवस्थापक से मौखिक आदेश मिलने के बाद आफरीन का एडमिशन अन्य क्लास में करावा दिया गया। आफरीन और उसके परिजन एडमिशन रद्द हो जाने के बाद कई बार अपनी फीस वापस लेने के लिए चक्कर लगाए पर संस्थान लगातार टालमटोल करता रहा। थक हारकर पालकमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता ने पालकमंत्री के पास अब न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बाकायदा लिखित शिकायत देकर उसे न्याय दिलाने की माँग की है।