Advertisement
वरुड़ (अमरावती)। वरुड से अमरावती मार्ग पर वरुड़ की राऊत आरामशीन के पास सोमवार की दोपहर दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें अमोल शामराव तडस (30, वरुड) की मौत हो गई, जबकि मंगेश दंडाले घायल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोल ड्रीम युगा (एमएच 27 बीडी 9241) पर सवार होकर मोशी की ओर जा रहा था, जबकि मंगेश फैशन होंडा (एमएच 27 वी 4294) से वरुड जा रहा था, तभी आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में अमोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Representational Pic