Published On : Mon, May 4th, 2015

यवतमाल : जिलाधिकारी ने हिवरा दरने रेतघाट पर मारा छापा

Advertisement


2 जेसीपी, 12 रेत भरे ट्रक किए जब्त
आईएएस दिपक मीना भी थे साथ

Sand ghat  (1)
यवतमाल। यवतमाल जिले के हिवरा दरने के रेत घाट पर आज जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने छापा मारकर वहां से 2 जेसीबी, 12 ज्यादा रेत भरे ट्रक जब्त किए. मात्र 10 दिन में उनकी यह दूसरी  कार्रवाई है. इससे पहले उन्होंने 24 अप्रैल को बाभुलगाव तहसील के नांदेसावंगी रेतघाट पर छापा  मारकर वहां से 1 जेसीपी जब्त किया था. आज बुद्ध जयंती की छूट्टी होने के बावजूद उन्होंने आईएएस दिपक  मीना के साथ रेतघाट पर जब्त किए. जिससे रेतमाफियों में हड़कंप मच गया है. नांदेसावंगी में बाईक क्र. एम.एच.29/एई-5379 पर जाकर छापा मारा था. यहां पर मीना के साथ जाकर यह  छापा मारा है.

जिन रेतघाटों की कुछ कारणवश निलामी नहीं हों पाई, वहां पर बड़े पैमाने पर  रेत तस्करी हों रही है. दिनदहाड़े यह तस्करी होने से उसकी शिकायतें हों  रही थी. इतना ही नहीं तो जब कभी जिले के दौरे पर  जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल निकलते है तो वे इस बात का भी ध्यान रखते है, जिसके चलते  रेतमाफियों की अब खैर नहीं है. यवतमाल जिले के इतिहास में पहली बार  जिलाधिकारी ने रेतघाट पर जाकर  छापामार कार्रवाई की है. इस घटना के बाद  कलंब पुलिस थाने में रेत तस्करों के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है. इस समय तहसीलदार, थानेदार भी घटना का पता चलने के बाद पहुंचे थे.

Sand ghat  (2)