Published On : Mon, May 4th, 2015

सावनेर : सड़क दुर्घटना में दों युवकों की मौत


खापा-सावनेर मार्ग की घटना

पूरी रात मार्ग के बगल मे पड़े रहें शव

Road Accident
सावनेर (नागपुर)। रविवार की रात सावनेर-खापा मार्ग पर मोटरसायकिल अनियंत्रित होकर घटी गुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय युवक महेश जनार्दन काले (25) व आशीष बंडू ठवकर (24) दोनों निवासी साईं मंदिर के पास वार्ड क्र. 4 यह रविवार की रात किसी विवाह के स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसायकिल क्र. एमएच 40 एएच 9859 से खापा गए थे, जहां से वापिस लौटते समय केजान पब्लिक स्कूल के पास यह हादसा हुआ.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस ने संभावना जताई की मोटरसायकिल की रफ़्तार तेज होने से वाहनचालक का उस पर से नियंत्रण छूट जाने से यह हादसा हुआ है. गुर्घटनास्थल पर हलकी मोड़ होने से मोटरसायकिल चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया व मोटरसायकिल कैनल के बगल में लगे सीमेंट के खंबे से जा टकराई जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई. दुर्घटना के बाद दोनों के शव मार्ग से थोड़ी दूर फेंके जाने से यह किसी को भी दिखाई नहीं दिए जिससे वह वही पड़े रहे. सोमवार की सुबह 6 बजे सावनेर पुलिस को इस स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसायकिल व 2 युवकों के शव होने की जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने वहां पहुंचकर पंचनामा कर दोनों शवों को ग्रामीण रूग्णालय सावनेर पहुंचाया जहां सोमवार की दोपहर शवविच्छेदन के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया. दोपहर में गमगीन माहौल में दोनों युवकों की एक साथ अंतिम यात्रा निकली गई. आगे की जांच थानेदार शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में पीसी किशोर ठाकरे कर रहे है.

Advertisement
Advertisement