Published On : Thu, Aug 9th, 2018

मराठा आंदोलन के बंद को नागपुर में मिला अच्छा प्रतिसाद

Advertisement

नागपुर: मराठा आंदोलन का असर नागपुर शहर में भी विभिन्न जगहों पर देखने को मिला. शहर में कई जगहों पर दुकाने, बसेस और बड़े वाहन बहोत कम प्रमाण में सड़को पर देखने को मिले. सडको पर भी बाकी दिन के मुकाबले भीड़ कम रही. महल परिसर में मराठा लोगों की ओर से सड़क बंद की गई और सडको पर आकर लोगों ने प्रदर्शन किया. महल में महिलाओ की ओर से आरती कर आंदोलन की शुरुवात की गई.

इस दौरान बड़ी तादाद में नागरिक मौजूद रहे. इसमें महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शहर में सुबह से ही विभिन्न जगहों पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त दिखाई दिया. हालांकि दोपहर तक किसी भी तरह की अनुचित घटना होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

नागपुर शहर में बंद को अच्छा प्रतिसाद मिला है. महल, सीए रोड, वर्धमान नगर, गणेशपेठ, रेशमबाग, सिरसपेठ, घाट रोड पर ज्यादातर दुकानें और संस्थान बंद ही रहे. तो कई जगहों पर लोगों की ओर से जबरन दुकाने और संस्थान बंद कराए गए.