स्वच्छता अभियान के तहत निकली रैली
पवनी (भंडारा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज स्थानीय वैनगंगा विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली निकाली. इस रैली में तहसीलदार राचेलवार, खंड विकास अधिकारी निमसरकार, पवनी पंचायत समिति के गटशिक्षाधिकारी श्यामकर्ण तिड़के, प्राचार्य अनिल राऊत आदि हाथ में झाडू लेकर विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए.
2 अक्तूबर को विद्यालय में महात्मा गांधीजी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. विद्यालय की ओर से ग्राम स्वच्छता और स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक रैली भी निकाली गई. गांधी चौक से निकली रैली डॉ. आंबेडकर चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से गुजरी. वैनगंगा विद्यालय के स्काउट-गाइड के शिक्षक अनिल मुंडले के मार्गदर्शन में स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने रैली का आयोजन किया था. रैली में अनेक स्वच्छता के संबंध में बैनर भी लगाए गए थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए पर्यवेक्षिका माधवी भुते, शारीरिक शिक्षक प्रमोद मेश्राम, शिक्षिका उज्जवला वाघमारे, माला गोरख, मधुकर पचारे, प्रदीप घाडगे ने प्रयास किया.
