टीवी के शिवाजी महाराज डॉ. कोल्हे ने कहा
भद्रावती (चंद्रपुर)। शिवसेना के उपनेता और टीवी सीरियल में शिवाजी महाराजा की भूमिका को साकार करने वाले कलाकार डॉ. अमोल कोल्हे ने कहा कि 25 साल पुरानी भाजपा-शिवसेना युती तोड़ने के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है और उसे छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद कभी नहीं मिलेगा.
वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना के उम्मीदवार बालूभाऊ धानोरकर की प्रचार सभा में वे बोल रहे थे. उन्होंने इलाके के विकास के लिए बालूभाऊ को चुनकर लाने का आवाहन किया. इस अवसर पर बालूभाऊ धानोरकर ने आश्वासन दिया कि प्रकल्पों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. मंच पर नगराध्यक्ष नलि धानोरकर, दत्ता बोरकर, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटकी, वसंता मानकर, जिला परिषद सदस्य नितिन मते, ज्ञानेश्वर डुकरे, स्वभाप के नगरसेवक सुधीर सातपुते, सुनील नामोजवार, अधि. अकील अख्तरभाई, पांडुरंग टोंगे, नगरसेवक और पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में आॅटो यूनियन और नाभिक समाज्ज ने शिवसेना के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया. संचालन और आभार प्रदर्शन खेमराज कुरेकर ने और प्रास्ताविक भाषण श्री चटकी ने किया.
