Published On : Thu, Nov 20th, 2014

बल्लारपुर : रेलवे यात्रियों के 2 लाख के माल पर हाथ साफ़

Advertisement


बल्लारपुर (चंद्रपुर)।
यात्रियों की गहरी निंद का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग गाडी से यात्रियों के 2 लाख के माल पर हाथ साफ़ करने की घटना बुधवार 19 नवंबर को घटी.

अधिक जानकारी के अनुसार गोरखपूर-त्रिवेंद्रम राप्ती सागर एक्सप्रेस की बी-1 एसी कोच, बर्थ क्र. 3, 5 व 6 पर प्रवीण नगर, पांडेचरी निवासी सुरजितकुमार तेजबहादूर (31) अपने परिजनों के साथ दिल्ली से पांडेचरी यात्रा करते दौरान नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के नींद का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने 1 लाख 4 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 10 हजार रु. का कॅमेरा, 4 हजार नगद व कपडे ऐसे मिलाकर कुल 1 लाख 18 हजार रूपए की ट्राली बॅग उड़ा ली. दुसरी घटना वर्धा-बल्लारशाह सेवाग्राम एक्सप्रेसम में घटी. जलगांव निवासी पंकज सुर्यवंशी अपने परिजनों के साथ चालिसगाव से चंद्रपूर यात्रा कर रहा था. इस दौरान प्रातः के करीब गाडी जब वर्धा रेलवे स्थानक रुकी तब अज्ञात चोरों ने यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर 68 हजार 400 रु. के सोने के आभूषण, 5 हजार रु. का मोबाईल, 1 हजार रुपये नगद व कपडे की बॅग पर हाथ साफ़ कर लिया. चोरी की दोनों घटनाओं की शिकायत बल्लारशाह रेलवे पुलिस में दर्ज की गई है.

representational Pic

representational Pic