Published On : Tue, May 22nd, 2018

होटल सावजी में झगड़ा होने पर आरोपियों ने बाहर आने पर तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला

Advertisement

MIDC police Station

नागपुर: एमआयडीसी पुलिस स्टेशन की हद में सोमवार रात को एक सावजी भोजनालय में हुए विवाद के बाद आरोपियों ने बाहर निकलकर 3 लोगों पर घातक हमला कर उनकी हत्या का प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात साढ़े दस बजे के करीब वानाडोंगरी स्थित मंगलमूर्ति कॉलोनी में रहनेवाले देवेंद्र गुलाबराव निघोट, उनका चचेरा भाई रजत निघोट, अपने दामाद नरेंद्र चौरे के साथ मिलकर एमआयडीसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में इंदु सावजी में भोजन कर रहे थे. इसी बिच किसी बात को लेकर उनका वहां दूसरे टेबल पर भोजन कर रहे 20 से 25 साल के 6 से 7 आरोपियों के साथ विवाद हो गया. विवाद कुछ देर बाद शांत हो गया.

आरोपी खाना खाकर वहां से निकल गए. कुछ देर बाद देवेंद्र, रजत और नरेंद्र चौरे भी खाना खाकर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े. लेकिन यह तीनो सावजी होटल के बाहर निकले ही थे कि पीछे से आरोपियों ने तीनो पर चाक़ू व पत्थर से घातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए. एमआयडीसी पुलिस ने फिर्यादी देवेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज किए है. घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.