Published On : Wed, Sep 4th, 2019

सीआईएल ने रूस में MoU पर हस्ताक्षर किये

Advertisement

श्री अनिल कुमार झा, अध्यक्ष कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने रूस में द फार ईस्टर्न एजेंसी फ़ॉर अट्रक्टिंग इन्वेस्टमेंट एंड सपोर्टिंग एक्सपोर्ट्स एंड ईस्टर्न माइनिंग कम्पनी (एफईएमसी) ऑफ रशियन फेडरेशन के महा निदेशक (DG )श्री लियोनिड गेन्नादेवीच पेतुखोव के साथ कुछ सहमति पत्र MoU पर हस्ताक्षर किये।

फार ईस्टर्न माइनिंग कम्पनी (एफईएमसी) रूस के साथ MoU का उद्देश्य रूस के सुदूर पूर्व खनन क्षेत्र में परस्पर निवेश के अवसरों की तलाश, चर्चा तथा बातचीत के लिए संयुक्त कार्य-समूह का गठन और रूस में एक स्वायत्त गैरलाभप्रद संस्था “फार ईस्ट एजेंसी ऑन अट्रक्टिंग इन्वेस्टमेंट एंड सपोर्टिंग एक्सपोर्ट” के साथ MoU का मकसद रूस के सुदूर पूर्व और आर्कटिक रीजन में कोकिंग कोल के खनन हेतु उनकी गतिविधियों में सहायता करनी है।

चित्र परिचय- सीआईएल के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार झा श्री लियोनिड गेंनादेवीच पेतुखोव के साथ MoU का आदान-प्रदान करते हुए, जबकि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के माननीय राष्ट्रपति श्री व्लादीमिर पुतिन चित्र में द्रष्टव्य हैं।