Published On : Mon, Feb 26th, 2018

मुख्यमंत्री ने किया ग्रीन विजिल फाउंडेशन की सदस्य सुरभि जैस्वाल को सम्मानित

Advertisement

Surbhi Jaiswal
नागपुर: फार्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित यूथ एम्पावरमेंट समिट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा शहर की जानी मानी पर्यावरण की जानकार और ग्रीन विजिल फाउंडेशन की सदस्य सुरभि जैस्वाल का सत्कार किया. यह कार्यक्रम शहर के सिविल लाइन स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में संपन्न हुआ.

सुरभि जैस्वाल ग्रीन विजिल फाउंडेशन की टीम लीडर हैं और 200 से भी अधिक पर्यावरण संरक्षण के अभियानों को शहर में चला चुकी हैं. जिसमें स्वच्छ भारत, कचरे का वर्गीकरण, ऊर्जा बचत, हरितम और नागपुर के विद्यालयों में विद्यार्थियों को पर्यावरण शिक्षा की जानकारी और तालाब संरक्षण प्रमुख विषय रहे हैं.

इस कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख रूप से महापौर नंदा जिचकार, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विकास महात्मे, विधायक अनिल सोले, मल्लिकार्जुन रेड्डी, सुधाकर देशमुख, जिल्हाधिकारी सचिन कुर्वे, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार और ग्रीन विजिल फाउंडेशन के संस्थापक कौस्तुभ चटर्जी समेत ग्रीन विजिल फाउंडेशन के सभी सदस्य उपस्थित थे.