Published On : Thu, Mar 16th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

खामला में चेट्रीचंड्र महोत्सव 2023 तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा

Advertisement

नागपूर, खामला मे इस वर्ष भी चेंट्रीचंड महोत्सव बडी धुमधाम से मानाया जायेगा ये मोहत्सव तीन दिवसीय रहेगा,जिसके लिए विचार विमर्श करने को आम सभा रखी गई थी, सभी ने अपने अपने विचार रखें, 21 मार्च को होने वाले रंगारंग कार्यक्रम के बारे में कमेटी बनाई गई 21 मार्च को ही रात को सभी के लिए आम लंगर रखा जाएगा.

22 मार्च को सिंधी व्यंजनों के साथ आनंद मेला रखा गया है, उसी दिन रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
23 मार्च सुबह 8:00 बजे पूज्य सिंधी पंचायत खामला कार्यालय में पूजा अर्चना की जाएंगी, उपरांत भव्य स्कूटर रैली निकाली जाएंगी जो खामला सिंधी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए श्री उदासी दरबार, खामला में समाप्त होंगी उपरांत, रैली समाप्ति उपरांत अल्पाहार रखा गया है.

यह सभी कार्यक्रम समस्त खामला सिंधी समाज ने मिलकर तैयारी की है, पुज्य सिंधी पंचायत के तरफ से स्कूटर रैली शरबत प्रसाद का वितरण रहेगा,
श्री उदासी दरबार में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों श्री उदासी दरबार, पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल व मोहत्सव के आयोजक विनोद जेठानी के सौजन्य से रखा गया है आप सभी सिंधी समाज इसका लाभ ले और बड़े ही धूमधाम से इस महोत्सव को सफल बनाएं

यह विनोद जेठानी ने सभी खामला वासियों से आग्रह किया खामला, पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सदस्य इस आमसभा में शामिल हुए घनश्याम रामचंदानी, मोहन चावला, उत्तम गलानी, संजय बुधरानी, दिलीप मंघनानी, सन्मुख आहूजा, आनंदराम आसुदानी, संजय बुधरानी, रोहित रत्नानी, खियल शुगानी, दिलीप बालानी, प्रकाश शर्मा, पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल के सभी सदस्य डॉक्टर पुष्पा दीदी उदासी, ज्ञानी जेठानी, विनीता चैनानी, संगीता मंघनानी, मधु आहूजा, निशा चावला, काजल गाजरानी (आसुदानी), पायल हेमनानी, राखी रामचंदानी, किकी काशवानी, लता पंजवानी, मीना आहूजा, रानी आहूजा, हेमा पंजवानी, सभी लोगों ने सभी खामला वासियों से सिंधुत्व कायम रखने व साईं झूलेलाल चेट्रीचंड्र महोत्सव को सफल बनाने का आग्रह किया, डाक्टर पुष्पा उदासी, संजय उदासी, ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी को आने वाले चेट्रीचंड्र साईं झूलेलाल महोत्सव की बधाइयां दी