हवाई – रेलसफर के पूर्व ही covid19 की जांचकरें
नागपुर — आ भा ग्राहक कल्याण परिषद(ए आई डब्ल्यूसी) की मांग है कि, हवाई जहाज, रेलवे में जब यात्री सफर शुरू करते हैं, उसी समय कम से कम आधा घंटा पूर्व अतिरिक्त समय में कोविड 19 की यदि जांच करें। तो इस महामारी के रोकथाम में एजेंसियों को बहुत मदद मिलेगी साथ ही covid19 के पहचान करने में ज्यादा मदद मिलेगी। यह मांग आ भा ग्राहक कल्याण परिषद ( एआईसी डब्ल्यूसी) के *राष्ट्रीयअध्यक्ष* अश्विन जी मेहाडिया राष्ट्रीय *कार्याध्यक्ष* प्रताप मोटवानी जी, राष्ट्रिय *महासचिव* देवेन्द्र तिवारी ने की है।
हवाई यात्रा करने वाले यात्री एक घंटा पहले पहुचते है, तब चेक इन, सामान की पासिंग, बोर्डिंग इत्यादि प्रक्रिया शुरू रहते हुए भी १० मिनिट में covid19 की जांच भी एजेंसियां क्यों नहीं करती है। रेल यात्रा यात्रा शुरू करने के पूर्व ही यात्रियों को फोन/मोबाईल पर सन्देश देकर सूचना भी दी जा सकती है कि रेलवे स्टेशन में कोविड की जांच होगी।
समाचारों से पता चलता है कि दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, कलकत्ता, बैंगलोर, पटना , या जिन राज्यों में covid 19 का प्रसार बढ़ रहा है, वहां से आने वाले उपरोक्त यात्रियों की जांच करें।
उसी तरह आ भा ग्राहक कल्याण परिषद (ए आई सी डब्ल्यू सी)की की मंग है कि, इंडिगो, गो एयर, एयर इंडिया, या जो भी कंपनी हवाई यात्रा का संचालन करते हैं, उनके कर्मचारी को को कम से कम इन बातों में या जांच की जिम्मेदारी दीया जाए, यह मांग राष्ट्रियअध्यक्ष अश्विन मेहाडिया कार्याध्यक्ष प्रताप मोटवानी, राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र तिवारी, कार्याध्यक्ष – सुभाष अग्रवाल, माधुरी केदार, सचिव -रंजीता नवघरे, सुनीता पांडेय, एड गौरवसिंग शेंगर, सुलोचना बेहरा, विनीत झा सदस्य -चंद्रशेखर भदांगे,वानमला आवथले,उषाफले, ज्योति जनबंधू संदीप केदार, प्रसाद राव, प्रदीप फाले, ज्योति द्विवेदी, विजय केवलरमानी, विनायक देशमुख, जगदीश नरुद, ने की है।