Published On : Wed, Jun 7th, 2017

मिहान परियोजना पीड़ितों को भूखंड कब्जा पत्र वितरित


नागपुर
: मिहान परियोजना पीड़ितों को आवंटित किए गए भूखंड का कब्जा मौक पर उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. बुधवार को शिविर के पहले ही दिन ७९ परियोजना पीड़ितों को भूखंड कब्जा पत्र सौंपा गया. लिहाजा अब तक ९७९ पीड़ितों में से ४१५ परियोजना पीड़ितों को पुनर्वास अनुदान बांटा जा चुका है. साथ ही पुनर्वास अनुदान के लिए ८२३ परियोजना पीड़ितों में से आवश्यक कागजातों को उपलब्ध करानेवालों को पुनर्वास अनुदान दिया जा चुका है.

इससे पहले १७४ परियोजना पीड़ितों को यह अनुदान दिया जा चुका है. बुधवार को लगाए गए शिविर में २५ परियोजना पीड़ितों ने कब्जा पत्र के लिए आवेदन किया है. यह शिविर ज़िलाधिकारी सचिन कुर्वे के निर्देश पर एमएडीसी के व्यवस्थापकीय संचालक सुरेश काकाणी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है. अगला शिविर गुरुवार और शुक्रवार को चिंचभुवन में सुबह १० से दोपहर २ बजे तक रहेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement