Published On : Wed, Jun 5th, 2019

मध्य रेल नागपुर मंडल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपन अभियान

Advertisement

नागपुर- मध्‍य रेल, नागपुर मंडल पर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से नागपुर मे मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन मे नागपुर मण्डल पर वृक्षारोपण अभियान किया गया. पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु मध्य रेल, नागपुर मण्डल पर एक अनूठी पहल जून 2019 से रेल कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई. जिसके तहत कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यो द्वारा रेल परिसर, रनिंग रूम, डिपो, अपने घर, परिसर, कही भी वृक्ष लगाना एवं उसे संरक्षित करना अभियान शुरू किया गया है. अजनी कोचिंग कॉम्प्लेक्स मे वृक्षारोपन किया गया.जिसमे विशेष रूपसे फलो के पेड़ लगाए गए जैसे जामुन, अवला, नींबू, आम आदि फलो के पेड़ लगाए गए तथा नागपुर रेल स्टेशन के प्लैटफ़ार्म क्रमांक 8 के परिसर मे वृक्षारोपन किया गया. यह अभियान मण्डल के सभी डिपो मे चालू रहेगा.

पर्यावरण की जन जागृति के लिए नागपुर रेल स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड तथा रेल सुरक्षा बल के जवान द्वारा प्रभात फेरि निकाली गई. इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा मनोज तिवारी, अपर मनल रेल प्रबन्धक/परिचालन एन. के. भण्डारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व्ही. के. आसुदानी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी जी. व्ही. जगताप, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता अखिलेश चौबे, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकर नाथ, वरिष्ठ मण्डल सामुग्री प्रबन्धक टी. सतीशन, श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता वरिष्ठ मनल विद्युत अभियंता/सामान्य सतीश सिंह चौहाण, तथा मण्डल के अधिकारी, रेल कर्मचारी मौजूद थे.