नागपुर: नागपुर शहर जिला कॉग्रेस समिति के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 संबंधित सरकार के नियमों का पालन करके पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विलासराव देशमुख की 76वीं जयंती मनाई. शहर अध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे के निर्देशानुसार सभी 18 ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने अपने ब्लॉक में पूर्व मुख्यमंत्री स्व.विलासराव देशमुख की जयंती मनाई. इसी तरह मध्य नागपुर ब्लॉक अध्यक्षों ने शहर कॉग्रेस समिति के कार्यालय में प्रधान महासचिव डॉ.गजराज हटेवार की उपस्थिति में स्व.विलासराव देशमुख का अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मोतीराम मोहाडीकर, अब्दुल शकील, गोपाल पटटम भी शामिल थे. पूर्व विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ठाकरे, युवराज वैद्य, राजेश पौनीकर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में प्रविण गवरे, विश्वेश्वर अहिरकर, दिनेश तराले, दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पंकज थोरात, रजत देशमुख, पंकज निघोट और पश्चिम तथा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार कमनानी, देवेंद्र रोटेले, प्रमोद ठाकुर, सुरज आवले, ईरशाद मलिक, सुनिता ढोले ने अपने अपने वार्ड में स्व. विलासराव देशमुख की जयंती मनाई और उनका अभिवादन किया.









