Published On : Tue, Nov 18th, 2014

महादुला : नपं महादुला ने मनाया स्वच्छ भारत अभियान

Advertisement


नगराध्यक्ष और नगरसेविका के साथ शिक्षकों का सहभाग

Swacha bharat abhiyan in mahadula
महादुला (नागपुर)। नगर पंचायत महादुला की ओर से स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता के 5 वे चरण के उद्देश से नगर पंचायत की और से प्रभाग फेरी निकाली गई. इस दौरान ग्राम स्वच्छ किया गया तथा कुएं में गप्पी मछलियाँ छोड़ना तथा व्हेंट पाइप को जाली लगाने का संदेश प्रभाग फेरी द्वारा जनता को दिया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में महादुला नगरध्यक्षा कांचन कुते, उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, अ.भा.गुरु सेवा मंडल जिला प्रचारक भगवान निस्ताने, नगरसेवक राजेश मछले, चंदुभाऊ टेकाम, धनंजय भालेराव, सीमाताई जायसवाल उष्णताई, शांताबाई सोनवणे, मंगेश देशमुख, विलास तभाने, शिक्षीका प्रमोदिनी वंजारी, नीता मुग़ल, नीता देशमुख, उषा आंजनकर, चंदा टेंभुर्णे, अरुण उजवणे, अशोक कुथे, कृष्णराव ढेंगरे समेत अंगणवाडी सेविका गीता ढोक, प्रतिभा सोनटक्के,पुष्पा ठाकरे, छाया राउत, सुनंदा टेकाडे, प्रतिभा हाडके, गीता ढोके, भारती मंडपे, सविता दिवाने, योगिता असरपुरे, मनोरमा मंडपे, छाया मेश्राम आदि उपस्थित थे. इस दौरान बाल विद्यार्थी प्रभाग फेरी के आकर्षण का केंद्र बने थे.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement