Published On : Mon, Apr 15th, 2019

मैत्री परिवार संस्था ने मनाया आनंदोत्सव

Advertisement

नागपुर : मैत्री परिवार संस्था और रोकडे ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वावधान में चैत्र एकम व श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर 360 दीपक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाओं सहित लक्ष्मीनगर चौक स्थित रोकडे ज्वेलर्स के प्रांगण मे कार्यक्रम का आयोजन किया था.

इस दौरान मंच पर डॉ. रमा गोलवलकर, अनामिका रोकडे, अपर्णा मनोहर, मनीषा गर्गे उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन मृणाल पाठक ने किया. प्रारंभ में डॉ. रमा गोलवलकर, अनामिका रोकडे, अपर्णा मनोहर, मनीषा गर्गे ने दीप प्रज्ज्वलित कर और मैत्री परिवार संस्था के सदस्य, रोकडे ज्वेलर्स में उपस्थित ग्राहकों ने दीप प्रज्वलित किए.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मैत्री परिवार संस्था और रोकडे ज्वेलर्स द्वारा डॉ. रमा गोलवलकर को गुडी और किताब देकर सन्मानित किया. मृणाल पाठक ने प्रास्तावना में मैत्री परिवार संस्था की जानकारी, 360 दीपक लगाने का उद्देश, कार्यक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता डॉ. रमा गोलवलकर ने हिंदू धर्म की विभिन्न परम्परा का विपर्यास गुडीपाडवा पर सोशल मीडिया पर झुठा प्रचार कुछ वर्षों से हो रहा है. उसके बारे मे भ्रम फैलाने का प्रयास भी हो रहा है.

वह कितना गलत है उदाहरण देकर समझाया. प्रभु राम का नवरात्र, शिवाजी महाराज के बारे मे बताया अपने जीवन रोजाना जीवन अनेक प्रसंग आते हैं. आभार प्रदर्शन मृणाल पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजूषा पांढरीपांडे, मृणाल पाठक, प्रा. माधुरी यावलकर, रश्मि देशकर, मीरा जथे, अर्चना कोट्टेवार, मोना लाखे, दिलीप ठाकरे ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement