Published On : Wed, May 2nd, 2018

नागपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस विभागों में अब भी नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे

Advertisement
CCTV

Representational Pic

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी में पिछले साल से सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन अब तक सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सभी विभागों में नहीं लगाए गए है. अमरावती रोड के कैंपस में पिछले साल चोरी की घटनाए भी हुई थी. कैंपस परिसर में कई बार छात्राओ की सुरक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी. साल 2016 की घटना कैंपस विभाग के पुरातत्व विभाग से 224 वाकाटक कालीन सिक्कें में चोरी हुए थे. साथ ही इसके विभाग के सामने से ही एक छात्रा की दुपहिया गाडी भी चोरी हुई थी.

जिसकी रिपोर्ट भी अंबाझरी पुलिस स्टेशन में दर्ज है. बावजूद इसके सीसीटीवी कैमरे अब तक कैंपस में नहीं लगे है. इस बारे में नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिध्दार्थविनायक काणे से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कई विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और कई विभागों में लगाना बाकी है. कैमरे लगाने को लेकर कमिटी भी बनाई गई है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि जिन विभागों में कैमरे लगाए है और जहां नहीं लगाए गए है उसकी रिपोर्ट उन्हें दे.