Published On : Mon, Mar 5th, 2018

सीबीएसई ने जारी की सूचना, प्रश्नपत्रिका जांचने के नाम से आ सकते हैं फेक मैसेज

Advertisement

CBSE 10th Result
नागपुर: सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा पूरे देश में शुरू हो चुकी है. जिसके कारण सीबीएसई ने परीक्षा केन्द्रों के अधिकारियों और शिक्षकों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. सीबीएसई ने सूचना दी है कि सीबीएसई केन्द्रों पर कुछ लोग प्रश्नपत्रिकाओं की मांग करते है जांच के लिए साथ ही ऐसे भी कई हो सकते हैं जो मेल आईडी पर सीबीएसई के मेल आईडी के नाम से भी मैसेज भेज सकते हैं. ऐसे लोगों से सावधानी बरतने के लिए सीबीएसई ने अधिसूचना जारी की है.

सीबीएसई ने कहा कि सीबीएसई परीक्षा केन्द्रों के प्रबंधन से प्रश्नपत्रिका की मांग नहीं करता है. जिसके कारण देश के सभी केन्द्रों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है. ऐसे सन्देश आने पर किसी भी हालत में प्रश्नपत्रिका किसी को भी नहीं भेजने और ऐसे फेक मैसेज आने पर तुरंत सीबीएसई से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है.