कन्हान (नागपुर)। कन्हान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले टेकाडी गांव में शादी का झांसा देकर युवती (18) से दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है. युवती के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हान पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टेकाडी गांव के आरोपी संदीप उमराव सातपैसे (30) ने गांव की ही युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा शादी से इंकार कर पीड़िता के बहन के साथ भी ऐसा ही करने और माँ-बाप को मारने की धमकी दे डाली. पीड़िता ने कन्हान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप सातपैसे को गिरफ्तार कर भादंवि की धारा 376, 417, 506 तथा लैंगिक अत्याचार और बाल संरक्षण कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जाँच पो.उपअधिक्षक नवनाथ ढवले कर रहे है.