Published On : Mon, Nov 3rd, 2014

मेहकर : सहायता करने की आड़ में एटीएम से निकाल लिए रुपये

Advertisement


मेहकर (बुलढाणा)।
एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के नाम पर एक लड़के ने धोखे से रूपये निकाल लिये. 27 अक्टूबर को दिनकर पाठक नामक व्यक्ति ने स्टेट बैंक की कृषि शाखा के पास स्थित एटीएम पर गए. कतार में उनसे आगे खड़े लड़के ने पैसे निकलने के बाद वहीं पास में खड़ा हो गया. जब पाठक मशीन के पास पहुँच तो उसने पैसे निकाल कर देने की बात कह एटीएम कार्ड लेकर 2000 रु. निकल कर दिए और दूसरा एटीएम कार्ड उनके हाथ में थमा दी और पाठक के अकाउंट से रकम निकाल ली.  जब पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Representational Pic

Representational Pic

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement