Advertisement

मेहकर (बुलढाणा)। एटीएम से पैसे निकालने में सहायता करने के नाम पर एक लड़के ने धोखे से रूपये निकाल लिये. 27 अक्टूबर को दिनकर पाठक नामक व्यक्ति ने स्टेट बैंक की कृषि शाखा के पास स्थित एटीएम पर गए. कतार में उनसे आगे खड़े लड़के ने पैसे निकलने के बाद वहीं पास में खड़ा हो गया. जब पाठक मशीन के पास पहुँच तो उसने पैसे निकाल कर देने की बात कह एटीएम कार्ड लेकर 2000 रु. निकल कर दिए और दूसरा एटीएम कार्ड उनके हाथ में थमा दी और पाठक के अकाउंट से रकम निकाल ली. जब पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Representational Pic
Advertisement
Advertisement

Advertisement