Advertisement

मेहकर। बार में बिल को लेकर हुए विवाद के बाद दोनॉ पक्षों द्वारा परस्पर रिपोर्ट दर्ज किए से 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर को करीब 10.30 के दौरान संदीप सस्ते अपने मित्रों के साथ मराठा बार में पहुँचा. जहाँ 750 रु. के बिल भुगतान को लेकर बार मालिक शंकर चनखोरे व संदीप में विवाद हो गया. जिसके बाद बार मालिक ने 7 हज़ार 300 रु. छीने जाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी. उधर संदीप ने वेटर-मालिक पर हाथापाई करने की रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस निरीक्षक मधुकर शिंदे व सहायक उपनिरीक्षक विनायक करेगावकर ने कार्रवाई कर दोनों पक्षों सहित 12 लोगों को गिरफ़्तार कर जाँच कर रहे हैं.

Representational Pic
Advertisement