Published On : Tue, Oct 5th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

कोयला हेराफेरी प्रकरण में 3 व्यक्तियों पर मामला दर्ज

Advertisement

– कोयला परिवहन पेटी ठेकेदार चोर निकला

नागपुर– वेकोलि से कोराडी पावर प्लांट मे कोयला परिवहन मे करोडों की हेराफेरी प्रकरण में लिप्त 3 व्यक्तियों पर खापरखेडा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है।इस प्रकरण में लिप्त आरोपियों में मेसर्स:-चंदा एण्ड कोहली कंपनी के किरायेदार ट्रक मालिक छबुनाथ सिंह, चालक संजय शाहू और राजन सिंह का समावेश है।उन पर पर भादवि 420,419,406,109/34,120 दर्ज किया गया है।

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

खापरखेडा थानाध्यक्ष (पुलिस निरीक्षक) श्रीपुंडलीक भट के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश पिसे ने मुखबिरों का जाल विछाया था। पुलिस उपनिरीक्षक श्रीपिसे के मुताबिक कोयला से लदे संबंधित ट्रक मे बोगस नंबर का स्टीकर चिपकाकर सीधे निजी कोयला टाल मे खाली करवा दिया गया था। गलती से दूसरा ट्रक पावर प्लांट कोराडी में परिवहन किया गया था। दोषी कोयला परिवहन पर कार्यवाही नही होने से पुलिस पर प्रश्न चिन्ह निर्माण होने लगा था। सूत्रों के मुताबिक वेकोलि के गोंडेगांव-नंदोरी ओपन कास्ट कोयला खदानों से पावर प्लांट मे कोयला परिवहन मे पिछले 2-3 सालों से इसी प्रकार कोयला की अफरातफरी करके महानिर्मिती को करोडों का चूना लगाया जा रहा है।

परंतु यहां मुख्य अभियंता प्रकाश खंडारे के पद सूत्रों संभालते ही कोयला तस्करों की नींद हराम होने लगी है। सूत्रों की मानें तो खापरखेडा और कोराडी पावर प्लांट में कोलमिल का रिजेक्ट कोयला के साथ उत्तम दर्जे का कोयला भी बाहर तस्करी किया जा रहा था। इसके लिए सुरक्षा पहरेदारों की अच्छी खासी कमाई हो रही थी।परंतु खापरखेडा पावर प्लांट मे मुख्य अभियंता राजू घुगे और कोराडी पावर प्लांट मे मुख्य अभियंता प्रकाश खंडारे के नेतृत्व में कोयला तस्करों की दाल गलना मुश्किल हैं?

Advertisement
Advertisement