Published On : Tue, Oct 7th, 2014

तिवसा : 7 उम्मीदवारों पर मामला दर्ज


दफ्तर की जगह पर अतिक्रमण का आरोप

तिवसा (अमरावती)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालय तिवसा में विभिन्न राजनीतिक दलों के 7 उम्मीदवारों के खिलाफ तिवसा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. प्रचार कार्यालय के लिए मंजूर जगह से अधिक जगह के इस्तेमाल का इन पर आरोप है.

तिवसा से गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग के दोनों तरफ निजी भवनों में कांग्रेस, राकांपा, भाजपा, शिवसेना, बसपा, प्रहार और मनसे के प्रचार कार्यालय हैं. परंतु कार्यालय के लिए मंजूर जगह से अधिक जगह पर अतिक्रमण कर लिया गया है. वहां शामियाना और उम्मीदवारों के फलक लगाए गए हैं. निर्वाचन अधिकारी जयंत देशपांडे के ध्यान में यह बात लाई गई कि इससे यातायात में बाधा पैदा हो रही है.

Advertisement

कार्यालय के लिए दी गई अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने की जानकारी देशपांडे ने उडनदस्ते को दी. अशोक धोटे की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने बसपा उम्मीदवार संजय लव्हाले, भाजपा उम्मीदवार निवेदिता चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार यशोमती ठाकुर, राकांपा उम्मीदवार साहेबराव तट्टे, मनसे उम्मीदवार आकाश वऱ्हाडे, शिवसेना उम्मीदवारदिनेश वानखेड़े, प्रहार के उम्मीदवारसंयोगिता निंबालकर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Model-Code-of-Conduct-for-2014-Election

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement