Published On : Tue, Oct 7th, 2014

अहेरी : मुक्तेश्वर गावडे की पदयात्रा को भारी प्रतिसाद

Advertisement


Gawade
अहेरी (गडचिरोली)।
कांग्रेस उम्मीदवार तथा एतप्पली के भुमिपुत्र मुक्तेश्वर गावडे के नेतृत्व में एटापल्ली और जीमलगट्टा में निकाली पदयात्रा को नागरिकों का भारी प्रतिसाद प्राप्त हुआ है.

इस दौरान पदयात्रा में कोको मडावी, जुलु मडावी, चमरू हिचामी, संतोष आत्राम, राजू गावडे, सोमजी पुंगाटी, राकेश लेफामी, मादी गोटा, विजु मडावी, आसिफ शेख, विनोद बल्लारे, बिरजु तिम्मा, सौरव सडमके, बिरजु मडावी, विजय आत्राम, महिला बचत गट के सदस्यों के समेत देडसौ कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

प्रचार के लिए निकली इस यात्रा का हर चौराह में स्वागत किया गया. कई नागरिकों ने ”सर आप एटापल्ली में प्रचार करके समय बर्बाद मत कीजिये, यहाँ के सभी वोट आपको ही मिलेंगे. इसके बदले आप बाकी क्षेत्र में जाकर प्रचार करें” ऐसा नागरिकों ने सुझाव दिया. गावडे को भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement