Published On : Tue, Dec 23rd, 2014

रालेगांव : जादूटोना कानून में गुनाह दर्ज

 

  • 4 आरोपियों का समावेश
  • भूत लगाया है, अब ठिक कर

रालेगांव (यवतमाल)।  रालेगांव थाने में महाराष्ट्र जादूटोना प्रतिबंधक कानून की धारा 3 के तहत 4 लोगों के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है. यह  घटना 22
दिसंबर की रात 7.15 बजे की है. इसमें पीडि़ता उषा नैताम (45) को 4 लोगों ने कहा कि उसकी मौसी ने भूत लगाया है. अब उसे ठिक कर, ऐसा आरोप लगाते हुए
गालीगलौच कर जान से मारने की  धमकी दी है. आरोपियों में रुपा वसंत दड़मल (20) और उसके माता-पिता और भाई का समावेश है.

घटना के समय रुपा ने शिकायतकर्ता को कहां कि, तेरी मौसी ने मूझ पर  भूत लगाकर उसपर जादूटोना किया है. जिससे उसकी तबीयत ठिक नहीं रहती. इसलिए वह लगाया गया भूत निकालकर उसे दूरुस्त करें. इस समय रुपा के साथ उसके पिता वसंत दड़मल, मा बेबी दड़मल, भाई चंदू दड़मल भी उपस्थित थे. इन चारों ने मिलकर उसे धमकाया और गालीगलौच की. जिससे पीडि़ता ने इस घटना की शिकायत रालेगांव थाने में दी. मामले की जांच की जा रही है. मगर चारों के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है.

Advertisement
black magic

Representational pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement