तपोवन बालसुधारगृह की घटना
अमरावती। तपोवन की बालसुधारगृह में और एक नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म की घटना पुलिस जाँच में उजागर हुई है. पुलिस ने आरोपी ददराव मोतीराम खंडारे (47) को हिरासत में लिया है.
अधिक जानकारी की अनुसार आरोपी दादाराव यहाँ बालसुधारगृह में वार्डबाय का काम करता है. बालसुधारगृह में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किए जाने 10 दिनों में यह दूसरी घटना है. इससे पहले बालसुधारगृह में कार्यरत इलेक्ट्रीशियन नारायण कोठेवार ने एक नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर उससे दुष्कर्म किया. इस प्रकरण की जाँच में अन्य छात्राओं से पूछताछ में यह बात सामने आयी. बालसुधारगृह में और 6 छात्राओं ने नारायण पर छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है. सुधारगृह में रहने वाली अनाथ व बेसहारा छात्राओं ने नारायण पर छेड़छाड़ किये जाने का आरोप लगाया है. सुधारगृह में रहने वाली अनाथ व बेसहारा छात्रों की मज़बूरी का लाभ उठकर उन पर अत्याचार किये जा रहे है. ऐसा पुलिस जाँच में सामने आया है. पुलिस ने संस्था सचिव श्रीराम गोसावी व उसके बेटे अजिंक्य से पूछताछ की है. संस्था पदाधिकारी ने सचिव गोसावी से कामकाज चार्ज लेकर उपसचिव बुटके को सौंप दिया है.