Published On : Thu, Jan 1st, 2015

बुलढाणा : तोप चोरी की सी.आय.डी जांच हो


सांसद प्रतापराव जाधव की मांग


MP. Prataprao Jadhav
बुलढाणा।
सिंदखेडराजा में राष्ट्रमाता जिजाऊ का जन्मस्थल है. सिंदखेडराजा के राजे लखुजीराव के रजवाड़े से 85 किलो की पंचधातु से निर्मित तोप चोरी हुयी थी. इस घटना की सी.आय.डी द्वारा जांच हो ऐसी मांग सांसद प्रतापराव जाधव ने जिलाधिकारी की ओर की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदखेडराजा के राजे लखुजीराव के रजवाड़े की 85 किलो की पंचधातु से निर्मित तोप चोरी हुयी थी. यह घटना 22 दिसंबर को घटी थी. पुलिस ने घटना की जांच करके 25 दिसंबर को तोफ का पता लगाया. तोप शिवनीटाका रोड पर स्थीत एक खेत में मिली. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें बड़े रॅकेट का हाथ होने की शक्यता है. इसकी जाँच सी.आय.डी द्वारा की जाए  ऐसी मांग सांसद प्रतापराव जाधव ने जिलाधिकारी की ओर की है.

इस दौरान विधायक डॉ. शशिकांत खेडेकर, शिवसेना शहर प्रमुख विष्णु मेहत्रे, तालुका प्रमुख सतीश काले, पूर्व नगराध्यक्ष तथा नगर पालिका गट के सीताराम चौधरी, आतिश तायडे, सरपंच बबनराव शेलके, प्रदीप म्हस्के सहित शिवसेना के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement