Published On : Thu, Jan 1st, 2015

बुलढाणा : ओलावृष्टि ने किया थर्टी फस्ट का मजा किरकिरा!

Advertisement


बुलढाणा जिले में ओले समेत हुयी बारिश

raining  in buldhana
बुलढाणा।
आगामी दिनों में बारिश होने के आसार हवामान विभाग दर्शाये है. बुधवार सुबह और शाम बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बुलढाणा तालुका सहित जिले के अधिकांश क्षेत्र में बारिश ने अपनी उपस्थिती दर्शायी थी. तालुका के चांडोल में तुफानी हवाओं सहित ओलावृष्टि हुई. तूफानी हवाओं ने अनेकों के घर के टीन उडाये थे. इस बारिश से रबी फसल को फायदा हो रहा होगा लेकिन तुवर फसल का काफी नुकसान हुआ है. एक ठंड से बुलढाणा जिले का पारा चढ़ा है तो बारिश ने इसमें और इजाफा कर दिया है. बुधवार को युवाओं ने थर्टी फस्ट की पार्टी का आयोजन किया था. लेकिन शाम में अचानक बारिश ने सभी पार्टियों पर पानी फेर दिया.

गत दिन से शहर का तापमान 17 अंश से. था. रात को 9 अंश से. तक गया था. ठंड से बचने के लिए नागरिकों सहित छोटे बच्चे स्वेटर, मफलर और टोपी का उपयोग करते हुए दिखाई दिये. ग्रामीण क्षेत्र में नागरिक शाम से ही अलाव सेकते हुए थे. इस ठंड से ज्यादा परेशानी छोटे बच्चे और दमा के मरीजों को हुयी है. दस पंद्रह दिन पूर्व जिले के अनेक क्षेत्र में बारिश हुयी थी. उसके बाद ठंड से थोडी राहत मिली थी. लेकिन आगामी कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हवामान विभाग ने बताया थे. जो सही साबित हुआ है.