महाराष्ट्र असंघटीत कामगार संघटना द्वारा भूतेश्वर में शिबिर का आयोजन
नागपुर – महाराष्ट्र असंघटीत कामगार संघटना द्वारा भूतेश्वर नगर में असंघटीत मजदूरों व महिलाओं के लिए एक शिबिर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर असंघटीत मजदूरों को सरकार तथा बैंकों की अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन किया गया.
इसके अंतर्गत डॉ. रवि गिरहे द्वारा बैंकों की ओर से चलाई जा रही अनेक सामाजिक योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गोल्ड लोन, गृह ऋण, वाहन ऋण इसी तरह श्रवणबाळ योजना तथा आयुष्यमान भारत योजना की पूरी जानकारी प्रदान की गई. साथ ही महिला बचत गट प्रस्थापित करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया.
प्रा. प्रकाश निमजे द्वारा संघटन की स्थापना का महत्व उपस्थित मजदूरों तथा महिलाओं को समझाया गया. इस शिबिर में श्री मुलताईकर बॅंक ऑफ इंडिया , पूर्व नागपूर विभाग अध्यक्षा सौ सविता पालीवाल , मध्य नागपूर विभाग अध्यक्षा कुमारी एकता रंगबाल द्वारा भी संबोधित किया गया. इस आयोजन के लिए एकता गेडेकर, मंदा गेडेकर, गीता लुटे, कुंदा नारनवरे द्वारा अथक परिश्रम लिए गए.