लुटेरों ने महिला का सर दीवार से टकराकर किया जख्मी
मलकापुर (बुलढाणा)। यहां के बारादारी परिसर में अज्ञात लुटेरों ने एक मकान में घुंसकर 37,000 रुपये का माल लूट लिया. यह घटना शुक्रवार की सुबह घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बारादरी परिसर में सुबह 11:30 के करीब कुछ अज्ञात लुटेरों ने कांचन संतोष पाटिल के मकान में घुसकर 37,000 के माल पर हाथ साफ कर लिया. इस दौरान लुटेरों ने महिला का सर दीवार से टकराकर उसे जख्मी कर दिया. कांचन पाटिल ने लुटेरों के खिलाफ शिकायत पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भादंवि की धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. आगे की जाँच सपोनी मोरे कर रहे है.

Representational Pic
Advertisement








