Published On : Tue, Jun 30th, 2015

बुलढाणा : विवाहिता ने लगाई फांसी


ससुरालवोलों पर मामला दर्ज

खामगांव (बुलढाणा)। बच्चे नही होने के कारण से विवाहिता को ससुरालवोलों ने शारीरिक और मानसिक यातनाये दी. जिस कारण विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में ससुरालवोलों के सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मंगलवार की घटना है. पिं.राजा निवासी ललिता दीपक कोलपे मृत महिला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता को बच्चे नही होने से उसके ससुरालवाले उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. जिससे तंग आकर उसने अपने ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घारोडी निवासी नंदू म्हसदक करनर (65), मोताला की शिकायत पर पुलिस ने पति दीपक मोहन कोलपे, नाना मोहन कोलपे और अलका मोहन कोलपे के खिलाफ भादंवि की धारा 306, 498 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement