Advertisement
नई दिल्ली: आम बजट में तीन कंपनियों के इंश्योरेंस को एक साथ मर्ज करने की घोषणा की गई है। इनमें ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को शामिल किया गया है। इन सभी कंपनियों के एक सिंगल कंपनी में मर्ज कर दिया है। यानी की अगर अब इनमें से किसी भी कंपनी से आप इंश्योरेंस कराने की सोच रहे हैं तो आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है बल्कि एक ही कंपनी में इंश्योरेंस करा सकते हैं।
तीन राज्य चालित बीमा कंपनियों के विलय से एक विशाल संगठन का निर्माण हो जाएगा। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित 80,000 करोड़ रुपये के सरकार के विनिवेश लक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।