Published On : Thu, Sep 27th, 2018

ब्रांडेड तेल का लेबल लगाकर बेचा जाता था खराब दर्जे का खाद्य तेल

Advertisement

नागपुर: ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगाकर तेल के खाली टीन के डिब्बों में खराब दर्जे का खाद्य तेल मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है. जिसमें नागपुर अन्न विभाग की टीम कि ओर से 92,028 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई इतवारी के तेलीपुरा स्थित न्यू लक्ष्मी ऑइल स्टोर्स और उसके गोदाम में की गई है. इस गोदाम का मालिक वासुदेव खंडवानी है.

जानकारी के अनुसार अन्न विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि ब्रांडेड तेल के डिब्बों में खराब दर्जे का खाद्य तेल सील लगाकर बेचा जा रहा है.

जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान अन्न विभाग द्वारा रेड मारी गई. जिसमें खुला सोयाबीन का तेल 208 किलो, सोयाबीन तेल के 12 टिन, रिफाइंड सूर्यफुल तेल के 46 डिब्बे का माल जब्त किया गया है. सभी जब्त किए गए डिब्बों के एक – एक सैंपल लैब भेजे गए है.

जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई अन्न विभाग के सह-आयुक्त शशिकांत केकरे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे के अधीन की गई है.