
चेंबर के अध्यक्ष श्री अर्जुनदास आहुजा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि जब तक तुर्की और अजरबैजान पाकिस्तान को समर्थन देना बंद नहीं करते, तब तक उनके साथ सभी आयात-निर्यात एवं पर्यटन संबंधों को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत में सेव और काजू का बड़ा हिस्सा इन देशों से आयात होता है, लेकिन यदि इनका आयात बंद भी कर दिया जाए तो भारत वैकल्पिक देशों से यह सामान आसानी से प्राप्त कर सकता है।
चेंबर के सचिव श्री सचिन पुनियानी ने भी अपील की कि व्यापारी इन देशों से आयात-निर्यात बंद करें और आम नागरिक तुर्की व अजरबैजान की यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इन देशों की व्यापारिक एवं पर्यटन अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें पाकिस्तान के समर्थन की वास्तविक कीमत समझ में आएगी।
यह जानकारी चेंबर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सचिव श्री सचिन पुनियानी द्वारा दी गई।








