विधायक शोभाताई फड़णवीस ने मतदाताओं से कहा
चिमुर। विधायक शोभाताई फड़णवीस ने आज मतदाताओं से कहा कि महाराष्ट्र से कांग्रेस-राकांपा को उखाड़ फेंकें. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र के विकास के लिए ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया है. भाजपा, स्वाभिमान शेतकरी संघटना, राष्ट्रीय समाज पक्ष, रिपाई आठवले और युवाशक्ति संगठन के चिमुर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार कीर्तिकुमार उर्फ बंटी भांगड़िया के चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर वे बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर चिमुर क्रांति जिले के गठन को प्राथमिकता दी जाएगी.
इस अवसर पर मंच पर विधायक मितेश भांगड़िया, विधानसभा प्रमुख संजय गजपुरे, जिला परिषद उपाध्यक्ष कल्पना बोरकर, छत्तीसगढ़ के निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता वसंता वारजुकर, नागभीड़ तालुका अध्यक्ष होमदेव मेश्राम, सुमनताई पिंपलापुरे, बंडू नाकाड़े, डॉ. श्याम हटवादे, डॉ. दीपक यावले, अधि. नवयुग कामडी, प्रकाश वाकडे, मनीष तुमपल्लीवार, जुनेद खान, समीर राचलवार जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. प्रास्ताविक भाषण नीलम राचलवार ने किया, जबकि संचालन विवेक कापसी ने किया. आभार प्रदर्शन मनीष तुमपल्लीवार ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए अविनाश बावणकर, विलास बंडे, मनोज हजारे, अरुण लोहकरे, विनोद शिरपुरवार, अविनाश रासेकर, सुनील किटे, बंडू हिवरकर, ज्ञानेश्वर शिरभैये, गोलू भरडकर, सचिन डाहुले, वसीम शेख, बब्बू खान, मनीष नाईक आदि ने परिश्रम
किया. कार्यक्रम में भाजपा महायुती के पदाधिकारी और बूथ कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे.










