Advertisement
शारदा कोथले को प्रतिनिधि पद के लिए चुना गया
चिमूर (चंद्रपुर)। चिमूर के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाविद्यालय में गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली अंतर्गत विद्यापीठ प्रतिनिधि पद का चुनाव किया गया. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी- युवा शक्ति संघटना संयुक्त आघाडी की उमीदवार शारदा कोथले ने कांग्रेस वारजुकर गट की निलिमा जीवतोड़े को 11 विरुद्ध 10 मतों से पराभव किया.
विद्यापीठ प्रतिनिधि शारदा कोथले की सफलता के लिए भाजपा-युवाशक्ति संघटना के पदाधिकारीयों ने विशेष प्रयत्न किया. इस दौरान समीर राचलवार, देव मालू, राजेंद्र राउत, अमिन खान, बंटी वनकर, सचिन डाहुले, सुरज वनकर, प्रफुल नेवारे, अमित जुमड़े, करन चावरे ने अथक परिश्रम किया. शारदा कोथले का भाजपा के किर्तीकुमार भांगडीया ने पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया.
Advertisement