Advertisement
सेलू (वर्धा)। भैंसों के झुंड को बचाने के चक्कर में एक बस सड़क से नीचे उतरकर नाले में फंस गई. यह घटना बुधवार 17 सितंबर को शाम 4:30 बजे के दौरान मारोतराव बेले के खेत के समीप घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागपुर डिपो की नागपुर-नांदेड़ बस क्र. एम.एच.40 एन.8905 नागपुर से वर्धा जा रही थी. इसी दौरान अचानक बेले के खेत के पास 10 से 12 भैंसों का झुंड पश्चिम दिशा से पूरब की ओर जा रहा था. तभी बस चालक द्वारा भैसों को बचाने की कोशिश में बस रास्ते से उतरकर नाले में जा फंसी. बस में 31 यात्री सफर कर रहे थे. मामूली चोट के अतिरिक्त किसी को कोई जख्म नहीं हुआ. बाकी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया और बस चालक जाधव ने सेलू पुलिस स्टेशन जाकर उक्त घटना की जानकारी दी.
Representational Pic
Advertisement