Published On : Mon, Jan 19th, 2015

कन्हान नगर परिषद पर भाजपा का कब्ज़ा

Advertisement


17 में से 11 सीटे जीती, पहलीबार लड़ा गया चुनाव  

Kanhan Nagar Parishad election
कन्हान (नागपुर)।
कन्हान नगर परिषद के गठन के बाद पहली बार संपन्न हुए चुनाव में भाजपा ने सर्वाधिक 11 सीटें जीतकर न.प. में अपना कब्ज़ा जमाया है. कन्हान न.प. की 17 सदस्यों वाली न.प. में भाजपा के (11), शिवसेना (3), काँग्रेस (2) तथा निर्दलीय (1) उम्मीदवार विजयी हुए. जिनमें 9 महिलाओं में भाजपा की सात और शिवसेना की दो महिलाएं विजयी हुयी है. वहीं भाजपा के 4, कांग्रेस 2 पुरुष उम्मीदवार तथा सेना और निर्दलीय का एक-एक पुरुष उम्मीदवार विजयी हुआ है.

Kanhan Nagar Parishad election  (2)
कन्हान न.प. में 17 विजयी सदस्य इस प्रकार है
.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भाजपा – शंकर चाहांदे, डा. मनोहर पाठक, मनोज कुरटकर, अजय लोढ़े, अनीता पाटिल, सुषमा चोपकर, आशा पविकर, नीतू गजभिये, लक्ष्मी लाडेकर, संगीता खोब्रागड़े, राखी पराते.
शिवसेना – गणेश भोंगाले, करुणा आष्टनकर, वैशाली डोनेकर.
कांग्रेस – नरेश बर्वे, राजेश यादव
निर्दलीय – गेंदलाल काठोके 

Advertisement
Advertisement