Published On : Wed, Sep 4th, 2019

भाजपा का सर्वे : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 229 जगह मिलेगी

Advertisement

नागपुर: आगामी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के निर्णयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक सर्वे किया गया है. इस सर्वे के अनुसार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 229 सीटों पर जीत मिलने का अंदाज लगाया गया है.

जिसके बाद हफ्ते भर में ही महागठबंधन की सीटों को लेकर निर्णय लेने के लिए बैठके शुरू हो चुकी है. वर्ष 2014 में स्वतंत्र तरीके से लड़ी शिवसेना और भाजपा पार्टी इस बार विधानसभा साथ में लड़ेगी क्या. इसकी तरफ सभी का ध्यान है. फिलहाल संख्या के अनुसार महागठबंधन और अपक्ष मिलाकर 183 जगहों पर बहुमत है.

सर्वे के अनुसार उसमे और 40 से 50 जगह और बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. इसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के केवल 50 से 60 सीटों पर समेटने के संकेत दिखाई दे रहे है. ख़ास बात यह है की सर्वे करनेवाली पार्टी के नाम से पहचान बनानेवाली भाजपा ने महागठबंधन होगा.

यह ध्यान में रखकर सर्वे किया है. इससे यह स्पष्ट होता है की गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की भूमिका क्या है.