अम्मार अहमद की टीम को रजत पदक
वेकोलि मुख्यालय में पदस्थ श्री आरिफ अहमद खिजराई के सुपुत्र श्री अम्मार अहमद ने (पोखरा) नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2019 में कप्तान के रूप में भारत की U-19 टीम का नेतृत्व किया। शानदार प्रदर्शन कर इस टीम ने दूसरे स्थान के साथ रजत पदक हासिल किया।
सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं।
इंडो-नेपाल चैंपियनशिप इंटरनेशनल गेम्स-2019 द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में नेपाल, भूटान, साउथ कोरिया तथा थाईलैंड की टीमों ने भी शिरक़त की।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विद्यालय, वायु सेना नगर, नागपुर के छात्र अम्मार ने राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में छह बार केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। उसने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री क्रीड़ा स्पर्धा में भी अपने स्कूल का नाम रोशन किया।