Published On : Mon, Feb 24th, 2020

कृषि कर्ज माफी, महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

Advertisement

मुंबई: विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधान भवन के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों की मुसीबतों को दूर करने और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने में विफल रही है. विधायकों ने मांग की कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) सरकार किसानों के कर्ज पूरी तरह से माफ करे और उन्हें फसल खराब होने के एवज में 25,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से वित्तीय सहायता दे.

भाजपा राज्य अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, कर्ज माफी के दायरे में करीब 3 लाख किसान आते हैं लेकिन संभावित लाभान्वितों की जो सूची आई है उसमें करीब 20,000 किसानों को ही जगह दी गई है. राज्य सरकार की इस चयनात्मकता की हम निंदा करते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही है.

Gold Rate
06 May 2025
Gold 24 KT 97,000/-
Gold 22 KT 90,200/-
Silver/Kg 96,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि 35 लाख ऐसे बैंक खातों की सूची बनाई गई है जो कर्जमाफी के लिए योग्य हो सकते है.

उधर महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की आलोचना की थी जिसके कुछ घंटों बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर निशाना साधने वालों को पहले यह देखना चाहिए कि उनकी निगरानी में क्या हो रहा है.

उन्होंने सवाल किया कि पिछले महीने जेएनयू में छात्रों पर हमला करने वाले आतंकवादियों (हमलावरों) को भाजपा नीत केंद्र सरकार ने अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया. राज्य भाजपा ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं को लेकर उद्धव ठाकरे सरकार की आलोचना की थी. ठाकरे ने कहा, ‘मैं इन जेएनयू हमलावरों को आतंकवादी कहूंगा. इतने दिनों बाद भी एक भी हमलावर पकड़ा नहीं गया.

Advertisement
Advertisement