Published On : Thu, Jun 29th, 2017

हिंदी में ‘स्वच्छ’ नहीं लिख पाईं बीजेपी सांसद, भूल सुधार ट्वीट में भी गलतियां!

Advertisement

MEENAKSHI-LEKHI

नई दिल्ली:
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी अपनी गलत हिंदी के कारण सुर्खियों में हैं. दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित ‘स्वस्थ सारथी अभियान ईंधन संरक्षण’ कार्यशाला के उद्घाटन में पहुंची मीनाक्षी लेखी को एक बोर्ड पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत लिखने के लिए कहा गया. मीनाक्षी ने बोर्ड पर लिखा तो लेकिन उसमें वर्तनी की कई गलतियां कर दीं.

वाहनों को प्रदूषण मुक्त और चालकों को स्वस्थ रखने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में मीनाक्षी ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत लिखने के बजाय ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया.

सोशल मीडिया पर जब ये तस्वीर वायरल होने लगी तब मीनाक्षी ने अपनी गलती मानी और फोटो के साथ एक भूल सुधार ट्वीट किया जिसमें

उन्होंने लिखा- ‘आपका नज़रिया है, हिंदी ८ क्लास के बाद नहीं पढ़ी फिर भी कोशिश करती रहती हूं सीखने की ओटों करेक्ट का समय है शुक्रिया आगे से ये ग़लती नहीं होगी.’

मीनाक्षी ने भूलसुधार का जो ट्वीट किया उसमें भी कई गलतियां देखीं जा सकती हैं. हालांकि बाद में मीनाक्षी ने ट्विटर पेज से यह ट्वीट भी हटा लिया.