नागपुर: काटोल से इस्तीफ़ा देने वाले बीजेपी विधायक आशीष देशमुख का इस्तीफ़ा मंजूर हो गया है। विधानसभा सचिवालय के प्रधान सचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया है। लंबे समय से अपनी ही पार्टी से बगावत करने वाले देशमुख ने हालही में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफ़ा मंजूर होने के बाद नवरात्रि के समय कांग्रेस में प्रवेश कर सकते है।
वैसे देशमुख कांग्रेस में जाने के लिए लम्बे समय से इच्छुक है। उन्होंने दो अक्टूबर को वर्धा में कांग्रेस के जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का स्वागत कर अपनी मंशा को भी जाहिर कर चुके है। कांग्रेस में उनके प्रवेश को लेकर नागपुर में कुछ नेताओं को आपत्ति की भी खबरें है।
बावजूद इसके पार्टी उन्हें अपनाने के लिए तैयार है। कांग्रेस में प्रवेश को लेकर देशमुख मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे। 9 अक्टूबर को पितृ मोक्ष अमावश्या है। जिसके बाद 10 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देशमुख दिल्ली में राहुल गाँधी की मौजूदगी में प्रवेश करेंगे। जिसका समय उन्हें मिल चुका है।
