Published On : Tue, Aug 27th, 2019

पूर्व मंत्री रमेश बंग के निवास्थान पर भाजपा के युवाओं ने किया राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश

Advertisement

नागपुर: कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों के भाजपा पार्टी में शामिल होने के बाद अब भाजपा के कुछ युवा कार्यकर्ताओ ने भाजपा को अलविदा कहते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया है.

वानाडोंगरी, राजीवनगर, इसासनी, डिगडोह के भाजपा के सैकड़ों युवाओं ने पूर्व मंत्री रमेश बंग के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए राकां में प्रवेश किया. बंग के निवास स्थान पर हुए कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया.

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर राकां युवक शहर अध्यक्ष अनूप डाखोले, दीपक वर्मा, तहसील संगठक नीरज पयासी, करण यादव, सुमित वानखेड़े, राम बंग, सौरभ बंग, अश्विन प्रधान प्रमुखता से उपस्थित थे.

राकां में प्रवेश लेने वालों में नीतीश ओझा, पंकज ओझा, संनील यादव, प्रज्वल दंडवे, मोहन कुंभरे, अनुराज ठाकुर, राजासिंह, दीपक कंकरायने, निगम यादव, अभिषेक मडके, साजीद शेख, मुन्ना यादव, राम यादव, सूरज पाल सहित सैकड़ों युवाओं का समावेश है.

Advertisement
Advertisement