नागपुर:आगामी लोकसभा चुनावों के भाजपा ने गभीरता से लेते हुए विभिन्न प्रकार की तैयारिया पिछले अनेक माह से शुरू है इसी कड़ी में दक्षिण मंडल कार्यकारिणी तथा प्रभाग संयोजको की मीटिंग आमदार मोहन मते की विशेष उपस्थिति में हुई.
इस अवसर पर विधायक मोहन मते ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में रिकार्ड वोटो से जीत का लक्ष्य भाजपा संगठन द्वारा रखा गया है.
वैसे हर चुनाव में भाजपा दक्षिण मंडल द्वारा मतदाताओं के नजदीक रहने के लिए उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करवाने के लिए भरपूर प्रयास करते है.
जिससे मतदाताओं के भाजपा के प्रति विश्वास पैदा होता है. इसी विश्वास के वजह से आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण मंडल से कम से कम 1 लाख से ज्यादा वोटो से भाजपा की जीत का लक्ष्य रखा है.इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय ठाकरे को भाजपा महानगर में संपर्क प्रमुख बनाए जाने पर वरिष्ठ सदस्य कैलाश चूटे के हस्ते सत्कार किया गया.बैठक मे मंडल के अध्यक्ष विजय असोले,
शहर महामंत्री गुड्डू त्रिवेदी,विष्णू चांगदे,भोजराज डुंबे,के अलावा मंडल के सभी वरिष्ठ पधाधिकारी मौजूद थे.