Published On : Fri, Jan 17th, 2020

नायलॉन मांजे से जख्मी पक्षी की बचाई जान

Advertisement

नागपुर– मकरसक्रांति में पतंग का शौक इस बार भी कई लोगों के लिए मुसीबत बनकर आया है। इंसानो के साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी लोगों का यह शौक जानलेवा है। इस बार नायलॉन मांजे और पतंग के कारण कई पक्षी जख्मी हुए है।

ऐसे ही गुरुवार शाम को भांडे प्लॉट चौक में स्नेहा ट्यूशन क्लास के पास एक नन्ही सी निसर्ग प्रहरी चिडियाँ घारू जान लेवा घातक नायलाॅन मांजे से कटकर घायल हो गयी थी। उसके पंख और शरीर जख्मी था।

इसके बाद पक्षी के रेस्क्यू के लिए फोन आया तो किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फ़ोर्स के संस्थापक अध्यक्ष अरविंद कुमार रतूड़ी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू करके उस नन्ही चिडियाँ की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया जो अभी अरविंद कुमार रतूड़ी के घर में है।