Advertisement
मुंबई: बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर स्टारर फिल्म ‘आदत’ की लंदन में एक महीने की शूटिंग पूरी हो गई है.
फिल्म के को-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट ने ट्वीट किया, “ये अनाउंसमेंट करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपनी फिल्म ‘आदत’ की लंदन में 30 दिनों की शूटिंग पूरी कर ली है. मैं और मीका सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं और फिल्म में बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, सोनाली रावत, नताशा सूरी और सुय्यश राय जैसे स्टार्स शामिल हैं.”
फिल्म के डायरेक्टर भूषण पटेल और राइटर विक्रम भट्ट हैं. इसके अलावा बिपाशा और करण दूसरी बार किसी फिल्म में अपनी सिजलिंग कैमेस्ट्री के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों साल 2015 में ‘अलोन’ में साथ नजर आए थे.
Credit: eenaduindia
Advertisement